January 27, 2026

ONLINE खाते से जालसाजों ने उड़ाए 42 हजार रुपए

फतुहा। सोमवार को जालसाजों के द्वारा एक खाताधारक के खाते से आॅनलाइन यूपीआई के जरिए 42 हजार रुपए उड़ा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि दरभंगा निवासी अनुप कुमार झा लॉकडाउन में अपने चाचा के साथ देवीचक मुहल्ले में रहते हैं। उनका खाता हरियाणा के गुरुग्राम में ओरियंटल बैंक में है। जालसाजों ने पिछले दिनों आॅनलाइन फ्रॉड करके उनके खाते से कुल 42 हजार रुपए तीन बार में निकाल लिए। पीड़ित खाताधारक को इस बात की सूचना तब हुई, जब पैसे निकाले जाने का मैसेज उनके मोबाइल फोन पर प्राप्त हुई। पीड़ित खाताधारक के अनुसार, इस संदर्भ में थाने को सूचना दी गई है।

You may have missed