बिहार में विस चुनाव कराने लायक हालात नहीं : डॉ. रतन
भागलपुर। चुनाव आयोग के द्वारा बिहार में कोरोना महामारी काल में भी चुनाव की तिथि आगे नहीं बढ़ाने को लेकर वंचित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रतन मंडल ने एक बार पुन: कहा है कि कोरोना संकट और बाढ़ की आपदा के बीच बिहार में चुनाव कराने लायक हालात नहीं है। ऐसे में बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव को फिलहाल टालना जरूरी है।
डॉ. रतन ने कहा कि बिहार में कोरोना कब तक बढ़ता रहेगा या कब कंट्रोल होगा, कोई नहीं जानता है, ऐसे में जब चुनाव होगा तो हजारों शिक्षक, कर्मचारी और जवानों को ड्यूटी में लगाया जाएगा, जिससे संक्रमण का खतरा और तेजी से बढ़ सकता है। ऐसे में पार्टी चाहती है कि बिहार में चुनाव को फिलहाल टाल दिया जाए। डॉ. मंडल ने आगे कहा कि भले ही बिहार में राष्ट्रपति शासन लग जाए, लेकिन चुनाव को लेकर बिहार की जनता और गरीबों की जान को जोखिम में नहीं डालना चाहिए। कोरोना संकट में लोग मतदान भी कम करेंगे और इस मतदान का अधिकार सभी को मिलना चाहिए।


