January 27, 2026

PATNA : नहाने के क्रम में मजदूर की डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा चीत्कार

फुलवारी शरीफ। गोणपुरा निवासी मजदूर तिलक मांझी की मौत पुनपुन नदी में राजघाट के पास नहाने के दौरान डूबने से हो गयी। मजदूर के डूबने के बाद उसके शव को खोजने का काफी प्रयास सोमवार को किया गया लेकिन शव नहीं मिला। मंगलवार को मजदूर की लाश पानी में छहलाकर किनारे लग गया तो नदी से बाहर निकाला गया। मजदूर तिलक मांझी की लाश देख परिजनों में चित्कार मच गया। सूचना मिलने पर जब जानीपुर थाना की पुलिस पहुंची तो परिजन शव लेकर दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और परिजनों को समझाया की जो भी सरकारी मुआवजा मिलता है, उसे दिलाया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक, सालेमपुर गोणपुरा निवासी राजेन्द्र मांझी के 36 वर्षीय पुत्र तिलक मांझी अन्य मजदूरों के साथ कमाने के लिए राजघाट गया था, जहां नदी ने नहाने के दौरान वह डूब गया। सोमवार दोपहर बाद हुई घटना के बाद उसकी लाश को खोजने का काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार को उसकी लाश दोपहर बाद किनारे में देखा गया, जिसे निकाला गया।

You may have missed