January 27, 2026

PATNA : मकान निर्माण में लगे मजदूर को लगा करंट, छत से गिरकर हुई मौत, मजदूरों ने किया हंगामा

फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ के आदर्श नगर कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में बिजली प्रभावित तार की चपेट में आकर एक 22 साल के मजदूर की करंट लगने से नीचे गिरकर मौत हो गयी।
बताया जाता है कि फुलवारी शरीफ के आदर्श नगर में साधु साव के निर्माणाधीन मकान में वैशाली के रमेश कुमार बतौर मजदूर दो माह से काम कर रहा था। रविवार को काम के दौरान ही छत के उपर से गुजर रहा करंट प्रावाहित तार की चपेट में आकर मजदूर 22 वर्षीय रमेश कुमार छत से निचे गिर गया। मजदूर के छत से नीचे गिरने के बाद वहां काम कर रहे दूसरे मजदूरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मजदूरों और रमेश के भाई उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी। मृतक मजदूर रमेश के बड़ा भाई दिनेश कुमार ने बताया कि हम दोनों भाई साधु साव का मकान निर्माण हो रहा था, उसी में काम कर रहे थे। मकान के ऊपर बिजली प्रभावित तार गुजर रहा था, उसी की चपेट में आने से मेरे भाई रमेश की मौत हो गई। दिनेश ने बताया कि मकान मालिक का लापरवाही की वजह से यह हादसा पेश आया है क्योंकि वह कई बार मकान मालिक से कहा गया था कि तार को अलग शिफ्ट कर दें लेकिन खोजा इमली का ठेकेदार मनोज राम और मकान मालिक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद मजदूर की लाश लेकर परिजन और अन्य मजदूर निर्माणाधीन मकान के पास पहुंचे और मुआवजे व कार्रवाई की मांग करते हुए हो हंगामा करने लगे। मकान मालिक व ठेकेदार का कहीं कोई अता-पता नहीं था लेकिन सूचना मिलने पर फुलवारी शरीफ थाना पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया।
थानेदार रफिकुर रहमान ने कहा कि मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई कराकर मजदूर परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।

You may have missed