January 27, 2026

बिहार बोर्ड के तर्ज पर सीबीएसई में फेल छात्रों को पास करने का किया आग्रह

भागलपुर। बिहार बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा को रद्द करने एवं ग्रेस मार्क्स देकर 10वीं व 12वीं कक्षा में फेल छात्रों को पास करने का निर्णय सराहनीय है। इसी आधार पर सीबीएसई को भी कंपार्टमेंट परीक्षा को रद्द करने एवं ग्रेस मार्क्स से छात्रों को पास करने का निर्देश जारी करने की आवश्यकता है। उक्त बातें श्रद्धा भारती के संयोजक सह बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, भागलपुर के उपाध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ लालू शर्मा ने सीबीएसई बोर्ड के चेयरमैन और केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल से निवेदन किया है।
उन्होंने कहा है कि कोविड-19 कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा को रद्द करते हुए कक्षा 10वी एवं 12वीं के सभी फेल छात्र-छात्राओं को बिहार बोर्ड के तर्ज पर पास किये जाएं। उन्होंने सीबीएसई बोर्ड के चेयरमैन सहित प्रधानमंत्री व मानव विकास और शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि देश हित में छात्र छात्राओं का एक साल पठन-पाठन को ध्यान में रखते हुए उनके निवेदन पर अविलंब संज्ञान लेकर सम्पूर्ण देश में संचालित सीबीएसई बोर्ड को एवं प्राईवेट स्कूलों को सूचित किये जाएं।

You may have missed