January 26, 2026

PATNA : पत्नी ने शराब पीने व बेचने से मना किया तो पति ने अपने बच्चे को पुनपुन नदी में फेंका

फतुहा। शराब के नशे में एक पिता कितना निर्दयी हो सकता है, इसका उदाहरण शनिवार को पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के देवरसौकी गांव में देखने को मिला, जहां एक निर्दयी पिता ने गुस्से में आकर अपने 8 वर्षीय बच्चे को पुनपुन नदी के धारा में फेंक दिया। यह देख ग्रामीणों ने तत्काल नदी से बच्चे को निकाल डूबने से बचा लिया।
इस संदर्भ मे युवक की पत्नी सुनैना देवी ने थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। दर्ज शिकायत के आलोक में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह जब उसका पति शराब के नशे में घर पहुंचा तो उसे देख उसकी पत्नी शराब बेचने व पीने से मना करने लगी। यह बात सुनते ही उसका पति आग बबूला हो गया तथा अपने पत्नी के साथ मारपीट करते हुए घर में तोड़फोड़ करने लगा। जब पत्नी ने विरोध किया तो वह अपने 8 वर्षीय बच्चे रजनीश को गोद में उठाया और पुनपुन नदी में फेंक दिया। यह तो संयोग था कि ग्रामीणों ने देख लिया और उस बच्चे को नदी से सुरक्षित निकाल लिया। महिला ने आशंका जताई है कि उसका पति कभी भी उसके व उसके बच्चे के साथ अनहोनी कर सकता है। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

You may have missed