January 26, 2026

BIHAR : पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर चुनाव 26 और 27 अगस्त को, कार्यक्रम जारी

पटना। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने 12 जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है। शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिला परिषद उपाध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख, उप मुखिया, उपसरपंच के रिक्त पदों पर निर्वाचन को लेकर निर्देश दिए गए हैं, साथ ही कोविड-19 के गाइडलाइंस का भी पालन कराने का निर्देश दिया गया है।
इनमें सारण में जिला परिषद उपाध्यक्ष, सोनपुर प्रमुख, दरियापुर प्रमुख, दिघवारा उप प्रमुख शामिल है। वहीं लखीसराय में हलसी के प्रमुख और उप प्रमुख और उप सरपंच का चुनाव 26 अगस्त को होगा। वैशाली, भागलपुर, बक्सर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा, पश्चिम चंपारण, दरभंगा और कैमूर में चुनाव कराए जाएंगे। इन सभी जगहों पर 26 अगस्त और दो जगहों पर 27 अगस्त को चुनाव संपन्न होंगे। निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को रिक्त पदों पर निर्वाचन को लेकर सभी संबंधित निर्वाचित प्रतिनिधियों को 18 अगस्त तक निर्वाचन संबंधित सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

You may have missed