सबजपुरा में कोविड-19 जांच कैंप का विधायक संजीव चौरसिया ने किया उद्घाटन
फुलवारी शरीफ। शुक्रवार को फुलवारी शरीफ में दीघा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पटना नगर निगम के वार्ड संख्या-03 के सबजपुरा कृषि फार्म में कोविड-19 जांच कैंप आयोजित किया गया। जांच कैम्प का उद्घाटन दीघा के भाजपा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने किया। इस जांच कैम्प में 49 लोगों का जांच किया गया, जिसमें सिर्फ एक व्यक्ति ही संक्रमित पाया गया बाकी सभी 48 लोग संक्रमण मुक्त पाये गये। हालांकि शुरू में ग्रामीण कोरोना जांच कराने से घबराकर कैंप में नहीं आ रहे थे लेकिन विधायक संजीव चौरसिया ने खुद लोगों के घर जाकर दरवाजा खटाखटाया और उन्हें समझाया, तब जाकर धीर-धीरे लोग कंैप में पहुंच जांच कराया।
विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि संयम और सावधानी से ही कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि हमेशा मास्क का उपयोग करें और अपने हांथों को साबुन से धोते रहें और दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करें तभी हम कोरोना मुक्त भारत का निर्माण कर पाएंगे। इस अवसर पर वार्ड संख्या-03 की पार्षद प्रभा देवी, समाजसेवी प्रमोद कुमार, सुनील सिंह, चंदन सिन्हा, दिनेश सिंह, भूषण कुमार आदि लोग उपस्थित थे।


