December 9, 2025

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को भेजा पत्र, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मांगा सुझाव

पटना। कोरोना संकट काल के बीच बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव समय पर होंगे या नहीं यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। आयोग बिहार में विधानसभा चुनाव कराने के लिए तैयारी में जुटी हुई है। संक्रमण काल के बीच चुनाव कैसे सुरक्षित तरीके से कराए जाएं, इसके लिए कई स्तरों पर तैयारी की जा रही है लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच इस मुद्दे पर आम सहमति नहीं बन पाई है। अब चुनाव आयोग ने इस बाबत एक बार फिर से तमाम राजनीतिक दलों से सुझाव मांगे हैं। चुनाव आयोग ने 11 अगस्त तक सभी राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार और रैलियों को लेकर सुझाव देने को कहा है।
आयोग ने एक पत्र जारी करते हुए सभी राजनीतिक दलों को इस बात की सूचना दी है कि वह एक 11 अगस्त तक अपने सुझाव आयोग को भेज दें। इसके पहले आयोग ने 17 जुलाई को सभी राजनीतिक दलों से सुझाव मांगे थे। 31 जुलाई तक के सुझाव भेजने की अंतिम तारीख थी। कई राजनीतिक दलों ने अपने सुझाव आयोग के पास भेज भी दिए हैं लेकिन अब तक कुछ राजनीतिक दल के विचार आयोग के पास नहीं पहुंचे हैं, लिहाजा एक बार फिर सुझाव भेजने की तारीख को बढ़ाते हुए सभी दलों से राय मांगी गई है।

You may have missed