BIHAR : जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को ले पीएम मोदी को लिखा गया पत्र

भागलपुर। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन््रद मोदी के नाम पत्र प्रेषित किया गया है। प्रेषित पत्र में पूछा गया है कि दो या दो से कम बच्चे वाले आत्मनिर्भर और 8-10 बच्चे वाले उन्हीं पर निर्भर तो मोदी जी कैसे बनेगा भारत आत्मनिर्भर?
गौरतलब हो कि मंगलवार को फाउंडेशन की जिला नवगछिया की टीम द्वारा प्रधानमंत्री के नाम रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजा गया, जिसमें विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर “जनसंख्या नियंत्रण कानून” की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन की कॉपी भी भेजी गई है। पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में भारत सहित लगभग संपूर्ण विश्व महामारी के संकट से जूझ रहा है। इस लड़ाई में देश के संसाधन जनसंख्या विस्फोट के कारण अपर्याप्त सिद्ध हो रहे हैं। साथ ही आत्मनिर्भर भारत एवं एक भारत, श्रेष्ठ भारत का स्वप्न भी संसाधनों की कमी और महामारी के कारण पूरा होना कठिन प्रतीत हो रहा है। देश में एक सख्त जनसंख्या नियंत्रण विषयक बिल संसद से पारित कराकर इस आपदा को अवसर के रूप में बदला जा सकता है। इस बाबत संगठन के इंदु भूषण झा ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा देशभर के लगभग 400 जिलों से इस प्रकार के पत्र प्रधानमंत्री, गृह मंत्री तथा कानून मंत्री के नाम भेजे जा रहे हैं।
इससे पहले भी फाउंडेशन द्वारा 125 सांसदों के हस्ताक्षर से युक्त ज्ञापन अगस्त 2018 में राष्ट्रपति को सौंपा चुका है। जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर देशभर में पिछले 7 वर्षों से लगातार रैलियां-पदयात्रा किया है। संगठन के मार्गदर्शक के रुप में आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी की फेसबुक से विगत 14 जून को जनसंख्या नियंत्रण कानून का आह्वान किया था।

You may have missed