फतुहा : 53 में मिले 11 पॉजिटिव, 97 पहुंचा आंकड़ा

फतुहा। मंगलवार को भी पीएचसी में कोरोना की नियमित जांच जारी रही। इस दौरान कुल 53 लोगों की कोरोना की एंटीजन किट से जांच की गई। जांच उपरांत 11 लोगों को कोरोना संक्रमित बताया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय के अनुसार सभी को फिलवक्त होम कोरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी को अपनाने की सलाह दी गई है। विदित हो कि अब शहर के अंदर कोरोना संक्रमितों की संख्या 97 पहुंच चुकी है।
