December 9, 2025

BIHAR : नशे के लिए वाहन चालकों से लूटपाट करने वाले दो अपराधी को लोगों ने पकड़ जमकर की धुनाई, जेल

भागलपुर। विक्रमशीला गंगा सेतु टीओपी के निकट पिकअप चालक से लूटपाट कर रहे दो बदमाशों की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। तत्पश्चात लोगों ने दोनों को बरारी पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के पौरैया निवासी प्रिंस कुमार ने बरारी चौकी में दो बदमाशों के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज कराया है। बदमाशों की पहचान बरारी इलाके के कटहलबाड़ी निवासी राहुल यादव और बरारी के हलदर झा लेन निवासी रूप कुमार के रूप में हुई है। बरारी थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने शनिवार को दोनों को जेल भेज दिया है। इस आशय की जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी।
दबिया के बल पर घटना को अंजाम देने का प्रयास
पीड़ित चालक ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह पटना से पिकअप में बर्फी लोड कर पूर्णिया जा रहे थे। बाइपास रोड से विक्रमशिला सेतु की तरफ बढ़ते समय अचानक जाम लग गया। वे गाड़ी लेकर विक्रमशिला टीओपी से कुछ देर पहले ही गाड़ी लगाकर रूक गए। तभी दो लड़के गाड़ी के समीप पहुंचे। दोनों दबिया (लोहे का धारदार हथियार) निकालकर उनके गले पर रख दिया। इसके बाद पॉकेट में रखा 17 सौ रुपये लूट लिया। लेकिन वे लोग और रुपये मांग रहे थे। जब उन्होंने इंकार किया तो दोनों ने गाड़ी से बाहर निकाल लिया। इसके बाद उन्हें दबिया के बल पर सड़क किनारे ले जाने लगे। तभी उन्होंने हल्ला करना शुरू कर दिया।
खदेड़कर पकड़े गए बदमाश
आसपास जाम में खड़े वाहनों के चालक उनकी ओर दौड़े। दोनों बदमाश यह देख भागने लगे। लेकिन चालकों ने खदेड़कर दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद उनकी जमकर धुनाई कर दी। भागने के क्रम में वे सड़क पर गिर गए। जिसमें बदमाशों को चोटें भी आई। इसके बाद लोगों ने दोनों को बरारी पुलिस के हवाले कर दिया। बरारी पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे लोग नशे के लिए सड़क पर चलने वाले वाहनों से लूटपाट करते हैं। पीड़ित चालक डर से शिकायत के लिए तैयार नहीं हो रहा था। लेकिन शाम में उसने केस दर्ज कराया। इस बाबत भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि लूटपाट करते हुए दो बदमाश पकड़े गए थे। पिकअप चालक के बयान पर केस दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया है। उनके पास लूटी गई रकम और लोहे का धारदार हथियार बरामद हुआ है।

You may have missed