January 26, 2026

बिहार में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,10 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

पटना।प्रदेश के 10 जिलों में तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार इन जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका बनी हुई है।मौसम विभाग ने इन जिलों में रहने वाले लोगों के लिए वेदर अलर्ट जारी किया है।साथ ही वहां के लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।मौसम विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई हैं। इसको लेकर मानसून की अक्षिय रेखा को पटना और वाराणसी से गुजरने और पूर्वी उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश तक ट्रफ़ लाइन बनने की वजह से राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश तथा बज्रपात की संभावना बलवती हुई है। मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक आगामी 24 घंटे में दरभंगा, शिवहर,समस्तीपुर,सुपौल,सीतामढ़ी, सारण,सिवान,खगड़िया,मधुबनी,अररिया तथा किशनगंज आदि जिलों में तेज बरसात के साथ वज्रपात की आशंका है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।जिसके मुताबिक लोग अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले।उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले भी बिहार में वज्रपात से आठ लोगों की मौत हो गई थी।

You may have missed