December 7, 2025

कैमूर में अपराधियों ने एटीएम का शटर काट चोरी की घटना को दिया अंजाम

कैमूर। बिहार में जारी लॉकडाउन के बावजूद आपराधिक घटनाओं में कोई खास कमी नहीं आ रही है।प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपराधियों के द्वारा नित्य आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।आज कैमूर जिले के मोहनिया में अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया।घटना की जानकारी प्राप्त हुई जब गार्ड एटीएम खोलने के लिए गया।गार्ड के द्वारा इस बाबत शाखा प्रबंधक को जानकारी दी गई। बैंक के शाखा प्रबंधक के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने बताया कि गार्ड की सूचना पर जब घटनास्थल पर बैंक कर्मी पहुंचे तो देखा की शटर कटा हुआ है। एटीएम मशीन को भी काटा गया था। जिसमें से पैसे गायब थे।डाटा का मिलान नही हो सकने कारण कितने रकम की चोरी हुई यह जानकारी नहीं मिल सकी है।डाटा का मिलान बैंक के द्वारा किया जा रहा है।इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा तफ्तीश में जुट गई है।

You may have missed