December 7, 2025

PATNA : एनएच-98 पर अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से दो मजदूरों की मौत, 5 घायल

पटना/फुलवारीशरीफ। पटना से सटे फुलवारीशरीफ-नौबतपुर एनएच-98 मुख्य सड़क पर हरिनगर के समीप गुरुवार की अल सुबह दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें दो मजदूरों की दर्दनक मौत हो गई, जबकि हादसे में पांच लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी करते थे। कंपनी का काम सासाराम में खत्म होने के बाद सभी मजदूरी को पूर्णिया जा रहे थे। मजदूरों से भरा ट्रक जैसे ही फुलवारीशरीफ के भुसौला के समीप पहुंचा, सामने से आ रहे एक ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दी। ठोकर लगने से दूसरे ट्रक के उपर सो रहे मजदूर सड़क पर आ गिरे। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के घरों मे सो रहे लोग भी बाहर निकले। स्थानीय लोगों ने बताया कि खलासी की सीट पर बैठा श्रवण उरांव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि छह मजदूर सड़कों पर छटपटा रहे थे, जिसमें अमृत उराव व अनील उराव की हालत गंभीर थी। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। वहीं मजदूर को ले जा रहा ट्रक का चालक भी फरार हो गया। जानकारी मिलने पर पहुंचे थानेदार रफीकुर्ररहमान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मरने वालों में कटिहार के बघवाटोला हुसैनगंज निवासी 35 वर्षीय श्रवण उराव और एक अन्य मजदूर शामिल है। जबकि अमृत उराव, अजीत उराव, रमेश उराव, लखन उराव, प्रेमलाल उराव व अनील उराव घायल है।
बताया जाता है कि ट्रक पर सवार सभी मजदूर कटिहार के बघवाटोला हुसैनगंज के रहने वाले थे। सभी ने योजना बनायी थी कि कटिहार अपने घर पर कुछ घंटे रुककर काम पर रवाना हो जाएंगे। लेकिन हादसा में दो मजदूरों की मौत की जानकारी मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया।

You may have missed