December 8, 2025

15 करोड़ रुपये ट्रांसफर का मामला : सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी ने बिहार पुलिस से मांगी FIR की कॉपी

CENTRAL DESK : बिहार के बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिह राजपूत के कथित आत्महत्या के लगभग 40 दिनों के बाद सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों पर पटना के राजीवनगर थाना में एफआईआर दर्ज कराने के बाद जांच में तेजी आयी है। मामला दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। केके सिंह ने एफआईआर में बताया था कि सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रुपये किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं। बिहार पुलिस की एफआईआर में दर्ज इस तथ्य के आधार पर अब प्रवर्तन निदेशालय भी नए सिरे से कार्रवाई करने की तैयारी में है।
न्यूज एंजेसी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार पुलिस को पत्र लिखकर सुशांत के मामले में दर्ज प्राथमिकी की कॉपी मांगी है। पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। वहीं टाइम्स नाऊ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि ईडी सुशांत के बैंक अकाउंट से किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हुए 15 करोड़ रुपये की जांच करेगी। इसके साथ ही ईडी सुशांत की दो कंपनियां विविड्रेज रियलिटी एक्स प्राइवेट और फ्रंट इंडिया फोर वर्ल्ड फाउंडेशन की भी जांच करेगी, जिसके डायरेक्टर रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती हैं। रिपोर्ट के मुताबित ये दोनों कंपनियां नवी मुंबई में एक घर के पते पर रजिस्टर्ड है, जिसका स्वामित्व रिया और शोविक के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के पास है। बताते चलें कि बिहार पुलिस ने सुशांत की बहन मीतू सिंह का स्टेटमेंट लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत की बहन मीतू ने बताया है कि रिया ने सुशांत को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में कर लिया था। उसने भूत-प्रेत की कहानी सुनाकर सुशांत का घर तक बदलवा दिया था। बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस सुशांत का अकाउंट खंगालने बैंक जाएगी। साथ ही सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टर्स से भी पूछताछ करेगी।

You may have missed