December 7, 2025

पटना एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत, कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज की शुरूआत कल से

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में बुधवार को 3 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि नए मरीजों में 32 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में फुलवारीशरीफ के बुद्धा कालोनी के 50 वर्षीय उपेन्द्र उपाध्याय, फुलवारीशरीफ के बिड़ला कालोनी 55 वर्षीय अंजनी श्रीवास्तव जबकि रोहतास के 75 वर्षीय जानकी देवी की कोरोना से मौत हो गयी है। वहीं बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 32 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें पटना के 25 व्यक्ति, जहानाबाद, खगड़िया, गया, पूर्वी चंपारण, रोहतास के मरीज शामिल हैं। इसके आलावा एम्स में 31 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
गुरुवार से कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज की होगी शुरूआत : मंगल पांडेय
वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बुधवार को एम्स का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि गुरुवार से वैक्सीन का दूसरा डोज देने की शुरूआत की जायेगी। बता दें पटना एम्स में 15 जुलाई से कोरोना वैक्सीन का पहला ट्रायल शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि अब तक 39 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल हुआ है। एम्स सहित कोविड अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। पीपीइ किट पहनकर कोविड मरीजों से मिल कर उनका कुशलक्षेम जाना, साथ ही निरीक्षण के दौरान मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन और व्यवस्था पर संतोष जताते हुए प्रसन्नता जाहिर की। स्वास्थ्य मंत्री के पूछने पर कोविड मरीजों ने बताया कि सभी पालियों में चिकित्सक, नर्स और पारा मेडिकलकर्मी लगातार उपलब्ध रहते हैं। उन्होंने बताया कि प्लाज्मा का कलेक्शन और आवश्यक मरीजों की प्लाज्मा थेरेपी भी की जा रही है। अब तक 69 मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किया जा चुका है।

You may have missed