फतुहा : सोतीचक गांव में दो गुटों में मारपीट में घायल किशोरी का इलाज के दौरान मौत
फतुहा। बीते मंगलवार को थाना क्षेत्र के सोतीचक गांव में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे व पत्थर चले। इस घटना में दोनों गुट के तरफ से एक-दो लोग घायल हो गए। इसी घटना में एक गुट के 11 वर्षीय बच्ची भी घायल हो गयी। घायल अवस्था में परिजन बच्ची को पटना ले गये, लेकिन इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। बच्ची की पहचान एक गुट के रामानुज कुमार के भतीजी के रुप में हुई है।
बताया जाता है कि रामानुज कुमार का आपसी विवाद को लेकर विभा देवी के साथ मारपीट हो गई। इसी मारपीट में रामानुज की भतीजी घायल हो गयी। लेकिन अहम बात यह है कि रामानुज कुमार ने विभा देवी व उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत तो दर्ज करायी लेकिन अपनी भतीजी के घायल होने का जिक्र नहीं किया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार दोनों पक्ष के द्वारा एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है लेकिन बच्ची के घायल होने का जिक्र नहीं था। उन्होंने बताया कि मृत बच्ची को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।


