December 8, 2025

अर्जित चौबे की पहल पर दूसरे राज्यों के इमरजेंसी मेडिसिन विशेषज्ञ देंगे अपनी सेवा

भागलपुर। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अर्जित शाश्वत चौबे के विशेष प्रयास से देश के विभिन्न राज्यों एवं स्थानों के इमरजेंसी मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉक्टर भागलपुर में कोविड-19 के मरीजों की देखभाल के लिए पहुंचेंगे। इसके लिए उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के विभिन्न राज्यों एवं लंदन में रहनेवाले बिहार मूल के डॉक्टरों से बातचीत के लिए आयोजित वर्चुअल बैठक में परामर्श लिया और सेवा प्रदान करने का आग्रह किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लंदन, जर्मनी, आबूधाबी, बिहार, कोलकत्ता, गुड़गांव, दिल्ली सहित अन्य राज्यों एवं स्थानों के डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर कोविड-19 के विरुद्ध जंग में उनके विचार जाने व उनसे सुझाव प्राप्त किए। उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इमरजेंसी मेडिसिन में सेवा देने वाले प्रतिष्ठित डॉक्टर बैठक में जुड़े। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने मेदांता अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नरेश त्रेहान से फोन पर बातचीत कर उनसे आग्रह किया कि पटना स्थित जयप्रभा मेदांता अस्पताल को कोविड-19 के मरीजों की देखभाल के लिए प्रारंभ किया जाए। डॉ. त्रेहान ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके प्रतिनिधि बिहार सरकार से संपर्क कर हरसंभव मदद उपलब्ध कराएंगे। श्री चौबे ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से बातचीत की और कहा कि केंद्र सरकार बिहार के साथ है खड़ा है एवं हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। अर्जित ने सर्वप्रथम बिहार को 20 हजार रैपिड एंटीजन किट एवं 500 आक्सीजन कंसेंट्रेटर उपकरण प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।

You may have missed