BIHAR : औरंगाबाद में शव जलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दर्जन भर घायल
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के कसौटी गांव की एक महिला की मौत के बाद शव जलाने को लेकर रविवार को उत्पन्न हुए विवाद में कसौटी और भरत गांव के ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल कुटुंबा में कराया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कसौटी गांव निवासी मिथिलेश पासवान की चाची का निधन हो गया था। जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर भरत पोखरा पर ले गये। जहां वे पूर्व से अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं। इसी बीच भरत गांव के लोग वहां पहुंचे और उनके साथ उक्त स्थल पर शव नहीं जलाने को लेकर मारपीट करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर सतीश कुमार व अम्बा थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए खदेड़ दिया। इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस को स्थिति को काबू में करने एवं ग्रामीणों को भगाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी। घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर हालात को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटी है।


