BIHAR : 600 मीटर मिट्टी भरने में लग गए 20 दिन, साल भर पहले शुरू हुआ स्थाई बायपास का अस्तित्व खतरे में
भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। बिहार के भागलपुर में जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट के द्वारा 235 करोड़ की लागत से साल भर पहले बनकर तैयार हुआ स्थाई बाईपास का अस्तित्व खतरे में आ गया है। टॉल प्लाजा से लोदीपुर तक सड़क चलने लायक भी नहीं बचा है, जिसका मरम्मत कार्य कछुआ गति से चल रहा है। टॉल प्लाजा लोदीपुर मोर तक इस 600 मीटर सड़क को उखाड़ कर इसे नए सिरे से बनाया जा रहा है। इस 600 मीटर तक मिट्टी भरने में इस निर्माणकर्ता कंपनी को 20 दिन लग गए हैं। इस कछुआ चाल की कार्यों से हर दिन यातायात प्रभावित हो रहा है।
गौरतलब हो कि 235 करोड़ की लागत से बने इस स्थायी बाइपास को साल भर पहले चालू किया गया था। लेकिन, बाइपास साल भर भी वाहनों का दबाव नहीं झेल सका। इस दौरान जगह-जगह गड्ढे बन गए। सबसे अधिक टोल प्लाजा से लोदीपुर मोड़ तक सड़क जर्जर हो गई थी। यहां छह सौ मीटर तक सड़क धंस गई थी। इसके कारण अनलॉक-1 के दौरान लगभग हर दिन बाइपास पर जाम लग रहा था। छोटी गाड़ियां अक्सर यहां फंस जाती थी।
मुख्यालय के निर्देश पर शुरू हुआ है काम
मुख्यालय के निर्देश पर 20 दिन पूर्व बाइपास की मरम्मत शुरू हुई लेकिन, अब तक अलकतरा का काम नहीं हो सका है। इसकी वजह से यातायात प्रभावित हो रही है। हालांकि संपूर्ण लॉकडाउन के कारण अभी वाहनों का परिचालन बंद है। इससे जाम नहीं लग रहा है।
55 की जगह 90 टन लोडेड वाहनों का हो रहा परिचालन
इस बाबत निर्माण एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट के अभियंता अभिषेक कुमार की मानें तो ओवरलोड वाहनों के परिचालन के कारण साल भर के अंदर ही सड़क जर्जर हो गई। उन्होंने कहा कि बाइपास रोड की क्षमता 50-55 टन है, जबकि इस पर 85 से 90 टन लोडेड वाहनों का परिचालन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क को खोदकर नए सिरे से काम कराया जा रहा है। मिट्टी भराई का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही अलकतरा बिटुमिनस का काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण काम कराने में परेशानी हो रही है। वहीं एनएच विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोरंजन कुमार पांडे ने बताया कि मिट्टी भरने का काम पूरा हो गया है। उसके उपर डब्ल्यूएमएम (पत्थर आदि) का काम चल रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण काम प्रभावित हो रहा है। मौसम साफ रहा तो जल्द ही उस पर बिटुमिनस (अलकतरा) का काम पूरा हो जाएगा।


