डिप्टी सीएम सुशील मोदी को तेजस्वी ने कहा ‘भूत द्रष्टा’,वहीं लालू की बेटी रोहिणी ने ‘कायर’ बता दिया

पटना।डिप्टी सीएम सुशील मोदी के राजद अध्यक्ष लालू यादव के कार्यकाल में अस्पताल नहीं बनाए जाने संबंधी बयान पर राजद की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा राजद अध्यक्ष लालू यादव की सुपुत्री रोहिणी आचार्य ने एक साथ हमला बोला है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आईना दिखाते हुए डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर ट्वीट किया है।15 साल से सत्ता में रहकर आप क्या कर रहे थे जो आज 15 साल के बाद भी आपको जनता के समक्ष अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए भूतकाल की बातें करने पड़ती हैं दरअसल बिहार में नीतीश सुशील की सरकार विगत 15 वर्षों से है मगर अब भी जदयू भाजपा की ओर से बिहार में वर्तमान हालातों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री तथा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को जिम्मेदार ठहराया जाता है अपने ट्वीट में तेजस्वी यादव ने कहा है की ‘भूतदृष्टा श्री श्री सुशील मोदी, लालू जी ने अपने कार्यकाल में यह क्यों नहीं सोचा कि 30 वर्ष बाद बिहार में कोरोना आएगा? सारा दोष लालू जी का है।

अगर लालू जी यह सोच लेते तो हमारे कप्तान नीतीश जी 15 वर्ष के सुशासन में अस्पताल नहीं खोले तो क्या हुआ,इसका टीका ज़रूर खोज लेते’। वहीं राजद अध्यक्ष लालू यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य ने में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर हमलावर होते हुए ट्वीट किया है की ‘छूल छूल तुम सो रहे थे क्या ? तुमने क्या किया वो बताओ ? सत्ता तुम्हारे पास है तो फिर रो क्यों रहे हो ? विकास करो न ? अस्पताल बनाओ न! तुम जैसे कायरों ने ही बिहार का बेड़ा गर्क किया है।
लालू जी के बिना तुमलोगों की राजनीति का एक कदम आगे नहीं बढ़ता यही तुमलोगों की राजनीतिक हैसियत है।’ बहरहाल तेजस्वी- रोहिणी के ट्वीट के बाद भाजपा खेमे की ओर से भी ट्विटर वार जारी रहेगा।