बेगूसराय में ट्रक तथा स्कॉर्पियो के बीच भीषण दुर्घटना,चार लोगों की मौत,एक बुरी तरह से घायल

बेगूसराय।बेगूसराय में एक स्कॉर्पियो के ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एनएच 31 के समीप लाखो थाना क्षेत्र के पास यह घटना घटी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार लाखों थाना क्षेत्र के आजाद नगर कासिमपुर में श्राद्ध कार्य में शरीक लोग दही खत्म हो जाने के कारण दही लाने के लिए स्कॉर्पियो से जा रहे थे।इसी क्रम में सिंघोल ओपी क्षेत्र के रजावरा ग्राम के नजदीक दही लेने के उपरांत लौटने के क्रम में नेशनल हाईवे पर स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया तथा स्कॉर्पियो ने एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए तथा स्कॉर्पियो में सवार 5 लोगों में से 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक अन्य घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के बारे में प्राप्त जानकारी अनुसार सभी मृतक कासिमपुर के आजाद नगर निवासी बताए जाते हैं। जिनका नाम चीकू कुमार,पंकज कुमार तथा दो अन्य उनके करीबी रिश्तेदार हैं।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तथा चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है।
