PATNA : परसा में गैंगवार में अपराधी प्रवृत्ति के युवक की गोली मार हत्या
सब्जी खरीदने बाजार गये युवक को बाईक सवार अपराधियों ने नजदीक से सर में गोली मार कर हुए फरार
मसौढ़ी, नौबतपुर, शाहपुर में हत्या के मामले में नामजद था मृतक इंदल चौहान

फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है। कोरोना काल में बेलगाम अपराधी ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देकर वर्दी वालों के नाक में दम कर रखा है। पटना पुलिस को अपराधी अब खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे के आसपास परसा बाजार में सब्जी खरीद रहे युवक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया और फरार हो गए। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था, वह मसौढ़ी का रहने वाला बताया जाता है। वह किराए के मकान में परसा बाजार में रहता था, मृतक की पहचान इंदल चौहान के रूप में हुई है जो यहां करीब दो साल से किराये में रह रहा था। इंदल चौहान पर मसौढ़ी, शाहपुर और नौबतपुर थाने में हत्या के मामले दर्ज बताये जाते हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या में शामिल अपराधियों की धड पकड़ के लिए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला और अन्य पहलुओं पर तहकीकात में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, फुलवारी शरीफ के परसा बाजार थाना के परसा-संपतचक मोड़ के पास शनिवार की सुबह सब्जी खरीदने निकले 35 साल के अपराधी प्रवृत्ति के युवक इंदल चौहान की गोली मार हत्या कर बाईक सवार अपराधी हथियार चमकाते फरार हो गये। एक बाईक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने इंदल को नजदीक से उसके सर में एक गोली मार पटना की ओर फरार हो गये। गोली लगते ही इंदल चौहान मौके पर ही ढेर हो गया। सरेआम बाजार में युवक की गोली मार हत्या की वारदात से वहां अफरा तफरी मच गयी। थोड़ी ही देर में इंदल चौहान के परिजन रोते बिलखते पहुंचे और शव के पास विलाप करने लगे। इस बीच मौके पर पहुंची परसा बाजार थाना की पुलिस ने छानबीन करते हुए मृतक के शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मसौढ़ी के चिरयरी गांव निवासी तपेश्वर चौहान का पुत्र इंदल चौहान परसा में दो साल से मदन यादव के मकान में किराए में रहता था, जो पहले मसौढ़ी, नौबतपुर व शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात में नामजद अभियुक्त रहा है और उसकी हत्या गैंगवार का नतीजा है।

