पिकअप वैन पर लदे 28 बोतल विदेशी शराब बरामद
फतुहा। नदी थाना पुलिस ने शनिवार को जेठुली के समीप एक पिकअप वैन पर लदे 28 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। बरामद सभी शराब इम्पीरियल ब्लू कम्पनी की है तथा सभी बोतल 750 एमएल की है। पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है। नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार ने बताया कि जब जेठुली के समीप पुलिस गश्ती दल गुजर रही थी तो पुलिस को देख पिकअप वैन चालक गाड़ी को सड़क पर ही खड़ी कर भाग निकला। जब पुलिस ने वैन की तलाशी ली तो पता चला कि वैन में शराब की बोतले रखी हुई है जो शायद डिलेवरी के लिए कहीं ले जाया जा रहा था।


