December 7, 2025

BIHAR : बाढ़ प्रभावित जिलों में खाद्य सामग्री को एयर ड्रॉपिंग करने की योजना, सभी जिलों को किया गया अलर्ट

पटना। वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ वार्ता के दौरान आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने आपदा प्रबंधन को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए विभाग पूरी तरह से सतर्क है। नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 10 जिलों के कुल 74 प्रखंडों की 529 पंचायतें प्रभावित हुयी हैं, जहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। सुपौल में 03, पूर्वी चंपारण में 08, गोपालगंज में 09 और खगड़िया में 01 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। इस प्रकार वर्तमान में कुल 21 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गोपालगंज में 15, सुपौल में 03, पूर्वी चंपारण में 29, दरभंगा में 186, सीतामढ़ी में 07, मुजफ्फरपुर में 20, शिवहर में 04, पश्चिमी चम्पारण में 04 एवं खगड़िया में 03 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं। इस प्रकार कुल 271 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 1,15,325 लोग भोजन कर रहे हैं। प्रभावित इलाकों में आवश्यकतानुसार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रतिनियुक्त की गयी हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट करा दिया गया है। भारतीय वायुसेना के 03 हेलीकॉप्टर से खाद्य सामग्री को एयर ड्रॉपिंग करने की योजना 25 एवं 26 जुलाई के लिये निर्धारित है। 02 हेलीकॉप्टर दरभंगा से संचालित होगी, जो दरभंगा एवं मोतिहारी के लिए रवाना होगी तथा 01 हेलीकॉप्टर को पटना से संचालित किया जायेगा, जो गोपागलगंज जिले के लिए रवाना होगी।

You may have missed