पालीगंज : कृषि कार्य करा रहे किसान को करेंट लगने से हुई मौत
पालीगंज। पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के मखदुमपुर-धोखहरा गांव में खेत में अपने ट्रैक्टर से कृषि कार्य करा रहे एक किसान की बिजली की करंट लगने से मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार मृतक अरुण कुमार सिंह गांव के बधार में सड़क किनारे अपने ट्रैक्टर से खेत जोतवा रहे थे। इसी दौरान वे सड़क किनारे बिजली की प्रवाहित होने वाले 11 हजार खंभे के निकट बैठे हुए थे। इसी बीच अचानक बिजली के खंभे की चपेट में आने से उस में प्रवाहित हो रहे बिजली करंट के चपेट में आ गए। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने उक्त किसान को तत्काल पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए लाया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया।

