December 8, 2025

कोरोना का खौफ : पटना एम्स से मरीज ने कूद कर दी जान

फुलवारी शरीफ (अजीत)। पटना में कोरोना संक्रमण को लेकर मरीजो में खौफ का माहौल इस कदर बढ़ा हुआ है कि एक मरीज ने अस्पताल के बिल्डिंग से कूद कर जान दे दिया है। बताया जा रहा है कि पटना एम्स अस्पताल के बिल्डिंग से कूद कर 21 वर्षीय मरीज ने जान दे दी है, जिसकी लाश एम्स के बेसमेंट में पड़ा देख हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस भी एम्स पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर छानबीन करने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार एम्स बिल्डिंग से कूद कर जान देने वाले 21 वर्षीय मरीज कोरोना का इलाज करा रहा था। अस्पताल में इलाजरत मरीज के कूद कर जान देने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। फुलवारी शरीफ थानेदार रफीकुर रहमान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की एक मरीज ने अस्पताल से कूद कर सुसाइड कर लिया है, जिसका बिहटा के मोहम्मदपुर निवासी राजेश के बेटे रोहित कुमार के रूप में उसकी शिनाख्त हुई है।

You may have missed