December 8, 2025

कोरोना पीड़ितों की मदद करें जदयू कार्यकर्ता : आरसीपी सिंह

जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन का सातवां दिन


पटना। जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन के सातवें दिन राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह के नेतृत्व में सारण जिला के अमनौर तथा वैशाली जिला के वैशाली, महुआ एवं महनार विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन का आयोजन हुआ।
इस दौरान आरसीपी सिंह ने जदयू कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि जदयू कार्यकर्ता कोरोना पीड़ितों और उनके परिजनों की मदद को आगे आएं। आज पूरा बिहार कोरोना से जंग लड़ रहा है। रोज सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं और 200 से ज्यादा लोगों की मृत्यु भी इस बीमारी से हो चुकी है। फिर भी राहत की बात यह है कि लगभग 21 हजार लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं और 10 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीमारी के संक्रमण का दायरा बहुत व्यापक है, इसलिए विशेष सावधानी की जरूरत है।
श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस आपदा को लेकर बहुत संवेदनशील हैं। कोरोना से लड़ने के लिए 8538 करोड़ रुपए खर्च कर उन्होंने ये साबित किया है कि राज्य के कोष पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। वे हर दिन स्वयं इसका अनुश्रवण कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। लेकिन इन सभी प्रयासों के बीच पीड़ित परिवार का मनोबल बढ़ाने की विशेष रूप से जरूरत होती है। ऐसे में जदयू के सभी कार्यकर्ताओं का फर्ज बनता है कि वे अपने दल और नेता के संस्कार के अनुरूप उन परिवारों का मनोबल बढ़ाएं और उनका संबल बनें।
वहीं सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि कोरोना की जांच अनुमंडल स्तर पर शुरू हो चुकी है। 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट आने की व्यवस्था है। अगले सप्ताह से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। कोरोना काल में नीतीश कुमार ने जितने कार्य किए हैं, वह अपने आप में कीर्तिमान है। हमें उनके कार्यों पर गर्व होना चाहिए। इनेक अलावे वर्चुअल सम्मेलन को परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, सांसद चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, विधायक, प्रवक्ता अंजुम आरा और जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने भी संबोधित किया।
इधर, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य बशिष्ठ नारायण सिंह की टीम ने आज दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान, समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर, विभूतिपुर एवं बांका जिला के बांका, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव की टीम ने सहरसा जिला के सहरसा, शिवहर जिला के शिवहर, पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन एवं पश्चिम चंपारण जिला के नौतन तथा लोकसभा में दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की टीम ने पश्चिम चंपारण जिला के चनपटिया एवं पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि, गोविन्दगंज और मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल सम्मेलन किया।

You may have missed