December 8, 2025

कोरोना का कहर : बिहार में चार दिनों में पांच नेताओं ने तोड़ा दम

पटना। बिहार में कोरोना महामारी का कहर जारी है। अभी तक कई सांसद, विधायक, मंत्री व नेता कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं इस महामारी के चपेट में आने से बीते चार दिनों में पांच राजनेताओं ने दम तोड़ दिया है। जिससे बिहार के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। आज शुक्रवार को भी अररिया जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव तथा नालंदा के जिला परिषद सदस्य कैप्टन सुनील कुमार की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। इसके पहले गुरुवार को गया की जदयू नेता एवं विधान पार्षद मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव का निधन हो गया था। बुधवार को भी राजद नेता व दानापुर से विधानसभा चुनाव प्रत्याशी रहे राजकिशोर यादव तो मंगलवार को दरंभगा के भाजपा के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की मौत कोरोना से हो गई थी।
शुक्रवार को दो नेताओं की मौत
आज अररिया जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सिकटी विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी विजय कुमार यादव की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई। इसके बाद नालंदा के सिलाव उत्तरी से जिला परिषद सदस्य कैप्टन सुनील कुमार की भी इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। उनका सैंपल लिए दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है। इस बीच उनकी मौत भी हो गई।
एमएलसी के पति बिंदेश्वरी यादव का निधन
बीते गुरुवार को विधान पार्षद मनोरमा देवी के पति बिंदेश्वरी यादव की मौत कोरोना के कारण हो गया। उन्हें सांस लेने की तकलीफ के बाद 21 जुलाई को गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।


राजद नेता व भाजपा एमएलसी की भी हुई मौत
बुधवार को राजद नेता राजकिशोर यादव की कोरोना से पटना एम्स में मौत हो गई। उन्हें बीते 17 जुलाई को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उनकी हालत गंभीर थी। राजकिशोर दानापुर नगर परिषद के अध्यक्ष रह चुके थे। उन्हें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का खास माना जाता था। वे बीते विधानसभा चुनाव में दानापुर से पार्टी के प्रत्याशी भी रहे थे। इसके एक दिन पहले भाजपा नेता व दरभंगा के स्थानीय प्राधिकार से एमएलसी सुनील कुमार सिंह की भी पटना एम्स में कोरोना के कारण मौत हो गई थी।

You may have missed