फतुहा श्मशान घाट : ऐसे में कैसे रुकेगा कोरोना?
फतुहा। जहां कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा बार-बार हिदायत दी जा रही है कि अंतिम संस्कार में अधिक से अधिक लोग शामिल न हो। वहीं स्थानीय श्मशान घाट पर लोग अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए बस व अन्य वाहनों पर भर-भर कर पहुंच रहे हैं। नतीजा यह है कि श्मशान घाट पर मेला जैसा दृश्य उत्पन्न हो जा रहा है। वह भी पूरी लापरवाही के साथ। ज्यादातर लोगों के पास न तो मास्क होता है और न ही उनके बीच सोशल डिस्टेंस। इस स्थिति में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकना किस हद तक संभव होगा, कहना मुश्किल है। इस परिस्थिति में पुलिस जब कार्रवाई करने पहुंचती है तो लोग परिजन का दुखड़ा सुना निपट जाते हैं।


विदित हो कि उक्त श्मशान घाट पर लोग अपने परिजन का अंतिम संस्कार करने के लिए नालंदा, नवादा व जहानाबाद से बसों में या अन्य वाहनो में भर-भर कर आते रहते हैं। नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार ने बताया कि दूसरे जिले से आने वाले ऐसे लोगों के लिए संबधित जिला प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार का जिले में ही फिलवक्त व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि इस कोरोना संकट में दूसरे जगह इस तरह की भीड़ न लग सके।

