January 26, 2026

कोरोना महासंकट के बीच पटना एम्स में अस्थायी नर्सिंग कर्मचारियों ने किया हड़ताल,पुलिस बल तैनात

पटना।कोरोना महाआपदा के काल में राज्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे पटना एम्स अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ ने आज से हड़ताल आरंभ कर दिया है।इस हड़ताल में लगभग 400 नर्सिंग स्टाफ शामिल हैं।कोरोना के संकट के बीच नर्सिंग स्टाफ का पटना एम्स में हड़ताल कर दिए जाने से सरकार संशय में पड़ गई है तथा जनता भयभीत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राज्य की एकमात्र पटना एम्स अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारियों के हड़ताल ने नया मुसीबत खड़ा कर दिया है। हड़ताल करने वाले नर्सिंग कर्मचारी हाथ में तख्ती लेकर गेट के बाहर खड़े हो गए हैं।हड़ताली कर्मचारियों की कई मांगे हैं।जिनमें वेतन वृद्धि के साथ-साथ स्थायी नियुक्ति एवं सुविधा की मांग भी शामिल है।हड़ताल करने वाले नर्सिंग कर्मचारियों का कहना है की वे पिछले कई सालों से है अनुबंध पर कार्यरत हैं।जब से पटना एम्स की शुरुआत हुई तब से आज तक वे लोग अनुबंध के आधार पर काम कर रहे हैं।इसलिए अब उनकी नियुक्ति स्थायी की जानी चाहिए उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के काल में स्थायी कर्मचारियों को जहां तरह-तरह की मेडिकल सुविधा उपलब्ध होती है।वही अस्थायी कर्मचारियों के लिए यह सब नहीं है। इसलिए समान कार्य के बदले समान वेतन तथा सुविधाओं की मांग को लेकर नर्सिंग कर्मचारियों ने हड़ताल किया।उन्होंने कहा कि हमें स्थायी कर्मचारियों की तरह छुट्टियां भी नहीं दी जाती है।उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में पटना एम्स वीआईपी रोगियों के लिए एकमात्र ठिकाना है।पटना एम्स में नर्सिंग कर्मचारियों के हड़ताल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

You may have missed