December 7, 2025

दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव की कोरोना से मौत, दानापुर से राजद के प्रत्याशी रह चुके थे

पटना।प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप बेहद ही तीव्र गति से बढ़ता जा रहा है।कल भाजपा के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की कोरोना से मौत हो गई थी।आज सुबह ग्रामीण कार्य मंत्री के पीए की मौत हो गई।वहीं अभी सूचना मिली है कि दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव की मौत भी कोरोना से हो गई है।दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष तथा दानापुर से पूर्व राजद प्रत्याशी राजकिशोर यादव की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हुई है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और दानापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राज किशोर यादव की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई है। उनका पटना एम्स में इलाज चल रहा था। पिछ्ले विधानसभा 2015 में दानापुर सीट से राजद के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके थे। राजकिशोर यादव कई बार दानापुर नगर परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके थे। 15 जुलाई को उनकी तबीयत खराब हुई थी जिसके बाद 17 जुलाई को उन्हें पटना एम्स में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था।राजकिशोर यादव के मौत हो जाने की खबर सुनने के बाद पूरा दानापुर, मनेर ,विक्रम,बिहटा समेत का राजधानी के कई हिस्सों में शोक की लहर दौड़ गई। राजकिशोर यादव के समर्थकों को गहरा धक्का लगा है।वहीं परिजनों में भी मातम का माहौल है।

You may have missed