स्वास्थ्य विभाग का केवल एक साल का बजट 10,900 करोड़ से अधिक का : आरसीपी
जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन का पांचवां दिन

पटना। जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन के पांचवें दिन राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह के नेतृत्व में दरभंगा जिला के बेनीपुर तथा मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर, सकरा एवं बरूराज विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान अपने संबोधन में आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया। उनके कार्यकाल में न केवल बिहार का बजट 23 हजार 800 करोड़ से 2 लाख 11 हजार करोड़ का हो गया बल्कि बिहार के जीएसडीपी पर 2005 से पहले जो ऋण 56% से ज्यादा था, वह भी घटकर 32% हो गया। यह नीतीश कुमार के वित्तीय प्रबंधन के कारण ही संभव हुआ।
श्री सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र को लें तो 1990 से 2005 तक स्वास्थ्य विभाग का 15 वर्षों का कुल बजट, जबकि झारखंड भी तब बिहार का हिस्सा था, मात्र 1 हजार 16 करोड़ था। आज स्वास्थ्य विभाग का केवल एक साल का बजट 10 हजार 900 करोड़ से अधिक का है। इसी तरह 2005 में जो मातृ मृत्यु दर (प्रति एक लाख) 315 थी, वो आज 149 है। शिशु मृत्यु दर भी 2005 के (प्रति एक हजार) 65 से घटकर 38 हो गई है। संस्थागत प्रसव की ही बात करें तो 2005 में यह मात्र 4% था, जो आज बढ़कर 80% हो गया है। श्री सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की बेहतरी के लिए हर संभावना पर काम किया। उन्हीं के प्रयासों से मैथिली भाषा संविधान की आठवीं अनुसूचि में शामिल हो पाई। इस बार यूपीएससी की परीक्षा में 27 अभ्यर्थियों ने मैथिली विषय से सफलता हासिल की। क्या यह पहले संभव था? इसी तरह उन्होंने गन्ने के रस से एथेनॉल के उत्पादन को सुगम बनाने, लीची को बिहार के उत्पाद के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने तथा मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में बिहार के लगभग आत्मनिर्भर होने में उनकी दूरदर्शिता की विस्तार से चर्चा की।
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि हमारी राजनीति सेवा के लिए है, जबकि विपक्ष की राजनीति संपत्ति सृजन के लिए। कोरोना से लड़ने के लिए हमारी सरकार ने 8538 करोड़ रुपए खर्च किए, वहीं पंजाब ने मात्र 106 करोड़, पश्चिम बंगाल ने 200 करोड़ और राजस्थान ने 2000 करोड़ रुपए खर्च किए। यही नहीं, दूसरे राज्यों से लौटे लोगों के लिए बिहार में 15 हजार से ज्यादा क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए और उनके रोजगार के लिए भी तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। सम्मेलन को परिवहन मंत्री संतोष निराला, सांसद चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा और जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने भी संबोधत किया।
बता दें कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य बशिष्ठ नारायण सिंह की टीम ने आज औरंगाबाद के रफीगंज एवं गया के बाराचट्टी, बोधगया, गया टाउन, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव की टीम ने कटिहार के कदवा, बरारी, कोढ़ा एवं मधेपुरा के आलमनगर तथा लोकसभा में दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की टीम ने सारण के तरैया, वैशाली के लालगंज, पातेपुर एवं समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल सम्मेलन किया।

