January 26, 2026

दरभंगा के भाजपा एमएलसी सुनील कुमार सिंह की एम्स में इलाज के दौरान मौत,13 जुलाई से एम्स में थे भर्ती,सीएम समेत राजनेताओं ने जताया शोक

फुलवारी शरीफ।पटना एम्स में एक और बड़े राजनेता की मौत कोरोना से होने की जानकारी मिलते ही सियासी गलियारे में शोक की लहड़ दौड़ गयी।भाजपा के दरभंगा के रहने वाले विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की मौत कोरोना से एम्स के आइसोलेशन वार्ड में हो गयी है।एम्स में उनका पिछले नौ दिनों से इलाज चल रहा था। बताया जाता है की बीजेपी एमएलसी सुनील कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव थे और मंगलवार की रात पौने नौ बजे उन्हें हार्ट अटैक आया जिससे उनकी मौत हो गयी।
पटना एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया की 66 वर्षीय भाजपा एमएलसी सुनील कुमार सिंह को एम्स में 13 जुलाई को भर्ती कराया गया था जिनकी इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात आठ बजकर पैंतालिस मिनट पर कोरोना से निधन हो गया।उन्हें पहले से हाइपरटेंशन और डायबीटीज था।भाजपा एमएलसी सुनील कुमार सिंह की कोरोंना से एम्स में मौत होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके बेटे को कॉल कर सांत्वना दिया और गहरा शोक जताया। अपनी शोक संवेदना में सीएम नीतीश ने कहा कि एक बेहतर राजनेता को हमने खो दिया । वहीँ विभिन्न दलों के राजनेताओ ने भी भाजपा एमएलसी के निधन पर शोक जताया है।

You may have missed