अर्जित द्वारा दर्जनों संदिग्धों का जांच व इलाज कॉल सेंटर के जरिये कराया गया
भागलपुर। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण बचाव दल ने संपूर्ण भागलपुर के विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर 4000 इम्यून बूस्टर होमियोपैथी दवा आर्सेनिकम एल्बम-30 वितरित किया। उनके द्वारा वार रूम में कॉल सेंटर के माध्यम से लगभग 2 दर्जन संदिग्धों का कोरोना जांच कराया गया एवं कई मरीजों को सहायता प्रदान कर उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज हॉस्पिटल, मायागंज में भर्ती करवाया गया।
अर्जित ने बताया कि कोरोना संकट में जरूरतमंदों के सहयोग के लिए कॉलसेंटर काम कर रहा है एवं 3 आॅपरेटर सभी के कॉल को रिसिव कर रहे हैं और जरूरत अनुसार कॉल करने वालों को सहायता पहुंचाया जा रहा है, जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों को मायागंज अस्पताल एवं टीचर्स ट्रेनिंग कालेज आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराना प्रमुख है। इसके साथ ही दर्जनो संदिग्धों को सहयोग प्रदान कर कोरोना जांच भी करवाया गया। कई संदिग्धों को कोरोना से बचाव के लिए चिकिसकों द्वारा जरूरी चिकित्सीय परामर्श भी प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच दवा, सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण कार्य में प्रभारी अभय घोष सोनू, संरक्षक देवकुमार पांडे, सज्जन अवस्थी, रामनाथ पासवान, मंडल प्रभारी सुरेंद्र पाठक, अनुपलाल साह, रूबी दास, सज्जन साह के साथ मंडल अध्यक्ष सुधीर भगत, पंकज सिंह, शशि मोदी, गौरव दास का विशेष योगदान रहा।


