हिंद कांग्रेस पार्टी ने किया बिहार में विधानसभा चुनाव स्थगित करने की मांग,चुनाव आयोग को पत्र लिखा
पटना।हिंद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बिहार में विधानसभा चुनाव स्थगित करने की मांग किया है।हिंद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि विगत 2015 के विधानसभा चुनाव में भी हिंद कांग्रेस पार्टी ने बिहार के कई विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी खड़े किए थे।उन्होंने कहा की कड़ी मेहनत करने के बावजूद अपेक्षित सफलता हासिल नहीं हो सकी थी।मगर इस बार फिर से हिंद कांग्रेस पार्टी बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी खड़े करेगी।उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर बिहार परिभ्रमण के दौरान ज्ञात हुआ कि फिलहाल बाढ़ तथा वैश्विक महामारी कोरोना के व्यापक रूप को देखते हुए बिहार में चुनाव कराना संभव नहीं है।उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रदेश के चंपारण,छपरा,गोपालगंज,बेतिया मोतिहारी, सहरसा,दरभंगा तथा मधुबनी भयावह बाढ़ की विभीषिका का शिकार हो रहे हैं।वहीं प्रदेश के औरंगाबाद तथा लखीसराय आदि जिले सूखा का शिकार हो चुके हैं।इसके अलावा सभी जिले कोरोना महामारी से ग्रसित है।ऐसे में फिलहाल स्थगित किया जाना राज्य हित में सही होगा।उन्होंने कहा कि बिहारी मजदूर भी आ चुके हैं जिनके पास आधार कार्ड,वोटर कार्ड तथा राशन कार्ड का अभाव है।ऐसे में उनकी उपयोगिता को समझते हुए चुनाव आयोग को सही फैसला लेना चाहिए।


