भागलपुर में दो डॉक्टर और एक ही परिवार के 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव
भागलपुर। शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को शहर स्थित भीखनपुर क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा जेएलएनएमसीएच की एक महिला डॉक्टर और सदर अस्पताल में पूर्व में तैनात रहे एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भीखनपुर गुमटी नम्बर 2 इलाके के निवासी 68 वर्षीय महिला और उसकी 37 वर्षीय बहू, 44 और 39 वर्षीय बेटा, उसकी 15, 16, 17 और 23 वर्षीय पौत्री और 19 वर्षीय पौत्र कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इसके अलावा मायागंज अस्पताल के एक विभाग में तैनात जूनियर रेजिडेंट और सदर अस्पताल के पूर्व चिकित्सक सह सुरखीकल निवासी 39 वर्षीय चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा सिटी पोस्ट आॅफिस कोतवाली रोड निवासी 52 वर्षीय शख्स और उनका 23 वर्षीय बेटा भी कोरोना पॉजिटिव निकला है।

एक कोरोना पीड़ित और एक संदिग्ध की मौत
इससे पहले भागलपुर में शनिवार को नवगछिया में 24 घंटे में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज और एक संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गयी। एक का भागलपुर जेएलएनएमसीएच में इलाज हो रहा था और दूसरा अपने घर में रह रहा था। बताया गया कि नवगछिया बाजार के एक थोक दवा विक्रेता के पिता को बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने के बाद भागलपुर लाया गया था। वहां इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी। इसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट आई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव मिले।

