December 7, 2025

डाॅ. मंडल चुनाव की तैयारी पर गरजे, कहा- आयोग सनक गया है क्या?

भागलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना काल में भूख-भय और भ्रष्टाचार से शोषित व पीड़ित लोगों की दशा व दुर्दशा पर चिंता प्रकट करते हुए वंचित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.रतन मंडल ने भी महामारी की इस स्थिति-परिस्थिति को देखते हुए बिहार विधानसभा का चुनाव फिलहाल टाल देने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि अभी शासन, प्रशासन, राजनीतिक दल और जनता की पूरी ताकत कोरोना महामारी से लड़ने में लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का बिहार में चुनाव को लेकर तैयारी बेमतलब है। जब चुनाव लड़ने वाले ही संक्रमित हो रहे हैं, तो चुनाव क्या आयोग लड़ेगा?
कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाने वाले डॉ. मंडल ने कहा कि एक-दो पार्टी व दल को छोड़कर जब सभी राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन चुनाव आयोग से चुनाव स्थगित करने की मांग कर रहे हैं, तब चुनाव आयोग चिट्ठी लिखकर दलों से 31 जुलाई तक सुझाव मांग रहे हैं कि चुनाव प्रचार का तरीका बताईये। उन्होंने चुनाव आयोग के इस हिटलरिज्म नीति की निंदा कर गरजते हुए कहा कि चुनाव आयोग सनक गया है क्या? उन्होंने कहा कि चुनाव सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं, बाकी कौन लोग चुनाव की मांग कर रहे हैं,चुनाव आयोग इसका जवाब दें। लोग कोरोना को लेकर डरे और सहमें हुए हैं। ऐसी स्थिति में चुनाव का भूत सवार नहीं होकर संक्रमण से बचाव और उपचार का एकमात्र काम होना चाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. रतन मंडल ने कहा कि चुनाव आयोग को चुनाव कराने का संवैधानिक दायित्व मिला है लेकिन आमलोगों की जान से खिलवाड़ करने की किसी को भी छूट नहीं मिली है। उन्होंने बिहार को खुशहाल बिहार बनाने हेतु सभी दलों को एकजुट होने का आग्रह किया और कहा कि वर्तमान समय चुनाव लड़ने का नहीं बल्कि बिहार और बिहार के लोगों को बचाने का है।

You may have missed