December 8, 2025

फतुहा : करंट लगने से अधेड़ की मौत, ट्रक के टक्कर से बाइक सवार जख्मी

फतुहा। बीते देर रात्रि प्रखंड के मासाढी गांव में करंट लगने से एक पचास वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही श्रवण माझी के रुप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक देर रात खेत में मोटर चलाने के लिए टोका फंसाने का काम कर रहा था, तभी वह विधुत स्पर्श के चपेट मे आ गया।

ट्रक के टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी

फतुहा। रविवार को सुबह थाना क्षेत्र के नयका रोड मोड़ के पास एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने दनियावां के एक निजी नर्सिंग होम में उसे भर्ती कराया। घायल बाइक सवार की पहचान खुसरुपुर के अलीपुर निवासी रौशन कुमार के रुप में हुई है। बताया जाता है कि वह हिलसा से मोटर खरीदकर बाइक से खुसरुपुर वापस लौट रहा था। उधर ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।

You may have missed