पटना में रंगदारी के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर दिनदहाड़े बमबाजी,ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका
पटना।कोरोना महाआपदा के दौरान भी राजधानी पटना में अपराध बदस्तूर जारी है।आज पटना के नौबतपुर इलाके में अपराधियों ने सड़क निर्माण कंपनी के साइड पर दिनदहाड़े रंगदारी के लिए फायरिंग किया।अपराधियों के द्वारा कंपनी के साइड पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया।अपराधियों के द्वारा किए गए इस वारदात के बाद कंपनी के साइड के साथ-साथ आसपास के इलाके में भय तथा दहशत के माहौल व्याप्त हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सशस्त्र अपराधियों ने कंपनी के कैंप कार्यालय पर आधा दर्जन गोलियां चलाई हैं।इसके बाद अपराधियों ने हैंड ग्रेनेड फेंका।हालांकि इस वारदात में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल से कारतूस के खोखे तथा हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया।

खबर के मुताबिक पटना के नौबतपुर में अपराधियों ने रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग और बमबाजी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि इस वारदात में कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी इस फायरिंग में बाल बाल बचे।वारदात नौबतपुर थाना सरासत गांव के पास की है।स्थानीय लोग के मुताबिक चार बाइक पर अपराधी आए थे।अपराधियों ने आते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और दहशत फैलाने के लिए बमबाजी की।

