January 26, 2026

बिहार : ट्रक चालकों से रंगदारी वसूली करते तीन अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर मखना जखबाबा स्थान के निकट ट्रक चालकों से हथियार के बल पर रंगदारी मांगने वाला तीन अपराधी को जगदीशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गौरतलब हो कि जगदीशपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी जाम में फंसे ट्रक चालकों से रंगदारी वसूल रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। तीनों अपराधियों की तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, ढाई हजार रुपये तथा एक हीरो एसपी मोटरसाइकिल बरामद किया। अपराधियों की पहचान लोदीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह निवासी पोलो यादव उर्फ भोला यादव के पुत्र बंटी कुमार, बबरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर रामनगर निवासी रघुवीर यादव के पुत्र जयकरण यादव तथा कजरेली थाना क्षेत्र के तमोनी गांव निवासी सीताबी यादव के पुत्र अमित यादव के रूप में हुई। थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि तीनों अपराधियों के पास से ट्रक चालक से रंगदारी वसूला गया 25 सौ रुपए नगद सहित एक देसी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। तीनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

You may have missed