January 26, 2026

समस्या निवारण समिति के द्वारा जिले के 14 स्कूलों को भेजा गया पत्र

भागलपुर। समस्या निवारण समिति के द्वारा भागलपुर जिले के 14 स्कूलों को स्पीड पोस्ट द्वारा एक पत्र निर्गत किया गसर है, जिसमें स्कूलों से निवेदन किया गया है कि 3 माह की फीस एवं जब तक स्कूल न खुले तब तक सिर्फ ट्यूशन फीस लेने के लिए एवं अन्य स्कूलों द्वारा निर्गत आदेश की प्रतिलिपि, उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के आदेश की प्रतिलिपि भेजी गई है। समिति के अध्यक्ष अशोक जीवराजका, संयोजक गोपाल चौबे, उपाध्यक्ष संजय कुमार जैन, महासचिव रवि प्रकाश बुधिया ने इन 14 स्कूलों में पत्रों को प्रेषित करने की जिम्मेवारी उठाई।
इस बाबत अशोक जीवराजका ने कहा कि हम 7 दिनों तक इन स्कूलों के जवाब का इंतजार करेंगे, अन्यथा फिर से एक पत्र इनको पुन: प्रेषित किया जाएगा एवं उनसे जवाब मांगा जाएगा। संयोजक गोपाल चौबे एवं उपाध्यक्ष संजय कुमार जैन ने कहा कि हम इन दो पत्रों को निर्गत करने के पश्चात अगर स्कूल हमें किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं देता है या इन पत्रों पर किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लेता है, तब हम दोबारा आरटीआई द्वारा इन सभी स्कूलों को एक पत्र निर्गत करेंगे और सभी स्कूलों को जवाब देना अनिवार्य होगा। महामंत्री रवि प्रकाश बुधिया ने कहा कि स्कूल प्रशासन अविलंब इन पत्रों को एवं प्रतिलिपि को देखने के बाद जरूर जवाब देंगे। यह उनकी नैतिक जिम्मेवारी बनती है।

You may have missed