लॉकडाउन के तहत पुलिस कारवाई के खिलाफ थाने पर हंगामा व बदतमीजी
पांच नामजद व चालीस के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

फतुहा। शनिवार को स्थानीय श्मशान घाट पर जब नदी थाना पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में कारवाई की तो सैकड़ों लोग नदी थाना पहुंचकर हंगामा किया तथा पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी की। पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद व 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है तथा दो को तत्काल सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि पुलिस को यह सूचना मिली कि स्थानीय श्मशान घाट के पास लॉकडाउन का घोर उल्लंघन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस जब श्मशान घाट पहुंची तो देखा कि आसपास के कुछ होटलों में दाह संस्कार में आए हुए सैकड़ों लोगों को खाना खिलाने का काम किया जा रहा है। होटल के द्वारा कोई भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है, साथ ही इन होटलों में खाना बनाने के लिए व्यवसायिक सिलेंडर का इस्तेमाल न कर घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस ने तत्काल एक होटल के दो लोगों को लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में हिरासत में ले लिया तथा सिलेंडर समेत अन्य सामान जब्त कर लिए। इसके बाद सैकड़ों लोग नदी थाना पहुंच गये और हिरासत में लिए गये युवक को पुलिस पर छोड़े जाने का दबाव बनाने लगे। जब पुलिस ने लोगों को बताया कि सभी को जमानत पर छोड़ दिया जाएगा तो लोग आक्रोशित हो गये और थाने पर पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करते हुए हंगामा करने लगे। जब नदी थाने के सारे पुलिसकर्मी एक जुट हुए तो सभी वहां से खिसक गए। पुलिस ने इस दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया।

