बिहार में हो रहा बड़ा खेला : ग्रामीण महिलाएं हैं जालसाजों के निशाने पर, पढ़कर चक्करा जाएंगे
फतुहा। इन दिनों ग्रामीण महिला के खाते से अवैध रकम को वैध करने का खेल बदस्तूर जारी है। इस बात का खुलासा तब हुई जब शिकायत मिलने पर नदी थाना पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया। यह मामला नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह स्थित एक निजी बैंक की है, जहां गिरफ्तार महिला ने किसी कारोबारी के कहने पर तीन महिलाओं का कमिशन के लोभ में खाता खुलवा दिया। खाता खोलने के लिए भी जालसाज कारोबारी के द्वारा पैसा दिया गया। जब ग्रामीण महिलाओं की खाता खुली तो उस खाते में बाहर से नौ लाख रुपये आ गये। खाते में पैसे आते ही उस पैसे को अन्यत्र खाते में ट्रांसफर करा लिए गये। जब इस बात की जानकारी खाताधारक वैशाली के रुस्तमपुर निवासी बबीता देवी को मिली तो वह नदी थाने में खाता खुलवाने वाली गिरफ्तार महिला को नौ लाख रुपये खाते से निकाल लिए जाने की आरोपित करते हुए शिकायत दर्ज करायी तो पुलिस हरकत में आई।
जब नदी थाना पुलिस ने इस मामले की जांच किया तो पता चला कि गिरफ्तार महिला रुस्तमपुर निवासी रीता देवी अपने गांव में महिलाओं की स्वयंसेवी संगठन चलाती है। इस दौरान उसे धनंजय करण नाम के व्यक्ति से संपर्क हुआ। उस व्यक्ति ने उस महिला रीता देवी को तीन-चार महिलाओं को खाता खुलवाने के लिए कहा। यहां तक की खाता खोलने में खर्च राशि बीस-बीस हजार रुपये महिला को अदा भी की गई। जब ग्रामीण महिलाओं की कच्ची दरगाह स्थित निजी बैंक में खाते खुल गये तो उस खाते में नौ-नौ लाख रुपये आ गये। हालांकि इस मामले में एक ही खाताधारक के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी लेकिन जानकारी के अनुसार तीन ग्रामीण महिलाओं के खाते नौ-नौ लाख रुपये आए। खाते में पैसे आते ही इन सारे पैसे को उक्त कारोबारी के द्वारा अन्यत्र खाते में ट्रांसफर करा लिए गये।
पुलिस के अनुसार बैंक के अंदर इस तरह की पैसे आते व जाते रहे हैं। गिरफ्तार महिला रीता देवी की माने तो उक्त कारोबारी के कहने पर ही उसने महिलाओ के खाते बैंक में खुलवाए थे। पैसा कहां से आया और कहां ट्रांसफर करा लिए गये, इस बात की जानकारी उसे नही है। वहीं पुलिस भी इस मामले में विशेष कुछ नहीं बता पा रही है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खाते में पैसे किसी एजेंसी के माध्यम से आए थे और उसे वैध कर निकाल लिए गये। नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार के अनुसार उक्त आरोपी कारोबारी की पहचान की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त कारोबारी के द्वारा खाताधारक से खाता खुलने के समय ही पैसे का लोभ देकर सारे डॉक्यूमेंट ले लिए गये थे। इसके बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। उनके अनुसार इस मामले में गिरफ्तार रीता देवी को जेल भेज दिया गया है।


