September 17, 2025

बिहार : सत्तर घाट पुल के ध्वस्त होने की खबर भ्रामक, पथ निर्माण विभाग ने जारी किया विडियो

पटना। गोपालगंज के सत्तर घाट महासेतु के बरसात के पहले धार के दवाब के कारण ध्वस्त होने की खबर को पथ निर्माण विभाग ने तथ्यहीन व भ्रामक करार देते हुए आम जनों के लिए एक विडियो जारी किया है, जिसमें आप देख कर समझ सकते हैं कि सत्तर घाट पुल पूरी तरह से सुरक्षित है।
बता दें बुधवार से ही मीडिया में सत्तर घाट पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर चल रही है, उक्त खबरों पर संज्ञान लेते हुए बिहार के पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव ने खबर को तथ्यहीन बताया है। कहा है कि सत्तर घाट मुख्य पुल से लगभग 2 किलोमीटर दूर गोपालगंज की ओर एक 18 मीटर लंबाई के छोटे पुल की पहुंच पथ कट गया। यह छोटा पुल गंडक नदी के बांध के अंदर अवस्थित है। गंडक नदी में पानी का दबाव गोपालगंज की ओर ज्यादा है। इस कारण पुल के पहुंच सड़क का हिस्सा कट गया है। यह अप्रत्याशित पानी के दबाव के कारण हुआ है, इस कटाव से छोटे पुल की संरचना को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सत्तर घाट पुल जो पूर्वी चंपारण के केसरिया में गंडक नदी पर स्थित है, यह डेढ़ किलोमीटर लंबा है और सुरक्षित है, छोटा पुल को पानी का दबाव कम होते ही यातायात चालू कर दिया जाएगा, साथ ही विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि इस योजना में कोई अनियमितता का मामला सामने नहीं आया है, यह प्राकृतिक आपदा है और विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। अपर मुख्य सचिव ने आम जनों के लिए सत्तर घाट पुल का एक विडियो भी जारी किया है।
बता दें मीडिया में उक्त पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर प्रसारित होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खूब किरकिरी हो रही है। उक्त पुल का एक महीना पहले 16 जून को ही मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया था।

You may have missed