January 26, 2026

अच्छी खबर : पटना एम्स में वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू, ऐसे किया जाएगा परीक्षण

पटना। बिहार से कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर अच्छी खबर है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए तैयार वैक्सीन का मानव परीक्षण पटना एम्स में बुधवार को शुरू कर दिया गया है। इसके लिए एम्स के पांच कर्मियों सहित 20 मरीज कोरोना योद्धा के रूप में आगे आए हैं। मानव परीक्षण के परिणाम अगले 194 दिनों की अवधि में सामने आएंगे। मानव परीक्षण के लिए चुने गए लोगों की स्वास्थ्य जांच व अन्य औपचारिकताएं सोमवार से ही शुरू कर दी गईं थी। परीक्षण के लिए अब तक सौ से अधिक लोगों के फोन आए हैं, जिनमें से इन लोगों को चुना गया है।
एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम मानव परीक्षण का अध्ययन करेगी। इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के दिशा-निर्देश के अनुसार यह अध्ययन 194 दिनों में पूरा होगा। टीम में हिंदुस्तान बायोटेक के सदस्यों के साथ एम्स के डॉ. रवि कीर्ति, डॉ. संजय पांडेय और डॉ. शमशाद शामिल हैं।
कैसे किया जाएगा परीक्षण
पहले डोज के बाद दो घंटे तक विशेषज्ञों की पांच सदस्यीय टीम गहन मॉनीटिरंग करेगी। इसके बाद सभी को घर भेज दिया जाएगा। दूसरे और फिर चार दिनों बाद रिसर्च टीम उनके घर जाकर परीक्षण करेगी। यदि सब अनुकूल रहा तो 14 दिनों बाद दूसरा डोज दिया जाएगा। इसमें भी सब सामान्य रहा तो 28 दिन बाद पुन: दवा के प्रभाव-दुष्प्रभाव का आकलन किया जाएगा। इसके बाद 104वें और 194वें दिन रिसर्च टीम पुन: दवा के प्रभाव का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट देगी। यानी 14, 28, 104 और 194 दिनों के अंतराल पर मिली रिपोर्ट आईसीएमआर को भेजी जाएगी। इसी आधार पर वैक्सीन को हरी झंडी दिए जाने का निर्णय लिया जाएगा।
दुष्प्रभाव की आशंका न के बराबर
यह वैक्सीन निष्क्रिय है, इसलिए दुष्प्रभाव की आशंका नहीं के बराबर है। जानवरों पर किए गए प्रयोग में विज्ञानियों को कोई घातक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। फिर भी प्रोटाकॉल के तहत किसी भी प्रकार के जोखिम की स्थिति में हर प्रावधान किए गए हैं।

You may have missed