फतुहा : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक की मौत, छह लोग झुलसे, दो पटना रेफर

फतुहा। बुधवार को पटना जिला के फतुहा प्रखंड के भिखुआ गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के खंदा में काम कर रहे सात लोग हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रुप से झुलस गए। सभी को अलग-अलग वाहन पर लादकर स्टेशन रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम लाया गया। निजी नर्सिंग होम में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक रहने के कारण पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां से दोनों को पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। बाकी चार का इलाज निजी नर्सिंग होम में जारी है। मृत युवक की पहचान भिखुआ निवासी कृष्णा यादव के 24 वर्षीय पुत्र मिंटू यादव के रुप में हुई है। जबकि रेफर किए गए गांव के ही रविन्द्र यादव के दो पुत्र कारु कुमार व गूडू कुमार है। बाकी गांव के ही संजय कुमार, सोहन कुमार, जोगा कुमार व बबलू कुमार का इलाज नर्सिंग होम में जारी है।

बताया जाता है कि यह हादसा गांव के खंदा में उस समय हुई जब खेत में कीचड़ करने के लिए मोटर चालू करने को लेकर एक युवक तार को उपर से गुजर रहे विद्युत तार में कनेक्शन करने के लिए उपर की ओर फेंका। लेकिन यह तार गलती से हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। इसके बाद युवक को बचाने आए बारी-बारी से छह लोग भी इसके चपेट मे आ गये। पूरा गांव खंदा की ओर दौड़ पड़ा तथा किसी तरह सभी करंट के संपर्क में आए, सभी लोगों को हाईटेंशन तार के संपर्क से दूर कर अस्पताल भेजा। जहां घायल लोग के परिजन अस्पताल में दौड़ लगा रहे हैं, वहीं मृत युवक मिंटू यादव के घर कोहराम मचा है।