बिहार में कोरोना का कहर : 1320 नए पॉजिटिव मरीज मिले, रिकवरी रेट घटा, एक्टिव मरीज बढ़े

पटना। बिहारवासियों को अब पहले से बहुत ज्यादा खुद को सतर्क होने की जरूरत है। जिस तरह से बिहार में कोरोना संक्रमण का विस्फोट हो रहा है, उसे रोकने के लिए खुद को सुरक्षित व ज्यादा सतर्कता बरतना होगा। बुधवार को राज्य में 1320 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। जिससे पूरे राज्य में भय का वातावरण बना हुआ है। शासन-प्रशासन के लिए भी यह बढ़ोतरी चिंता का सबब बन गई है। आज मिले 1320 कोरोना संक्रमितों में से राजधानी पटना में सबसे अधिक 177 संक्रमित मिले हैं। इस प्रकार अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 20173 हो गई है। बात करें पटना जिला की तो अब तक यहां कुल 2501 कोरोना मरीज पाए गए, जिसमें 1355 मरीज स्वस्थ्य होकर घर चले गए हैं, जबकि 23 मरीज कोरोना से जंग हार चुके हैं। अभी पटना में 1123 एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अररिया में 17, अरवल में 9, औरंगाबाद में 10, बांका में 9, बेगूसराय में 75, भागलपुर में 125, भोजपुर में 14, बक्सर में 17, दरभंगा में 9, पूर्वी चंपारण में 21, गया में 43, गोपालगंज में 23, जमुई में 4, जहानाबाद में 5, कैमूर में 25,कटिहार में 32, खगड़िया में 80, किशनगंज में 12, लखीसराय में 10, मधेपुरा में 3, मधुबनी में 1, मुंगेर में 32, मुजफ्फरपुर में 59, नालंदा में 37, नवादा में 52, पटना में 242, पूर्णिया में 24, रोहतास में 37, सहरसा में 13, समस्तीपुर में 34, सारण में 4, शेखपुरा में 13, शिवहर में 9, सीतामढ़ी में 4, सीवान में 90, सुपौल में 8, वैशाली में 25 और पश्चिमी चंपारण में 93 नए संक्रमित मिले।
वहीं अब तक राज्य में 13533 संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से 157 लोगों की मौत हो चुकी है। रिकवरी का दर जहां रविवार को 73.31% था, वहीं अब यह घटकर 67.08 पर आ गया है। वहीं बिहार में रविवार तक 4226 एक्टिव केस थे, जो बढ़कर 6482 हो गया हैं, यानि तीन दिनों में 2256 मरीज बढ़े हैं। जो बिहारवासियों के साथ ही शासन-प्रशासन के लिए चिंता करने वाली बात है।
13 स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने की सूचना
पीएमसीएच के एक डॉक्टर की कोरोना से मौत की सूचना से डॉक्टर उबरे भी नहीं थे कि एक साथ 13 स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने की सूचना उन तक पहुंची। इनमें पीएमसीएच के ईएनटी और आई विभाग के तीन डॉक्टर, दो पुरुष नर्स, माइक्रोबायोलॉजी विभाग का एक टेक्नीशियन, एक महिला सफाईकर्मी व पांच अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।
आईजीआईएमएस में भी दो डॉक्टर समेत सात पॉजिटिव
आईजीआईएमएस में भी दो डॉक्टर, दो कर्मी और तीन मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। डॉक्टरों में एक जूनियर रेजिडेंट है, जबकि दूसरा दूसरा इंटर्न है। अन्य संक्रमितों में एक अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत सहायक, जबकि दूसरा कोरोना जांच से जुड़ा लैब टेक्नीशियन है। तीन संक्रमित मरीजों में से एक दानापुर, एक सिपारा और एक दीघा इलाके का है।
