भागलपुर : सभी विधानसभा के फील्ड पर राजद की बैटिंग शुरू, कार्यकर्ता हो रहे हैं गोलबंद

भागलपुर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी रखते हुए भागलपुर जिला राजद की टीम ने जिले के सभी विधानसभा की फिल्डों पर बैटिंग शुरू कर दी है। इसके लिए सभी प्रखंड-पंचायत और बूथ स्तर पर राजद कमेटी का गठन किया जा रहा है। इस बार कोरोना महामारी को लेकर पार्टी की ओर से वर्चुअल व आॅनलाइन संवाद के जरिए राजद कार्यकर्ताओं को गोलबंद कर उन्हें फील्ड वर्क दिए जा रहे हैं।
राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव व महिला राजद अध्यक्षा नीसू सिंह ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों को होम व फिल्ड वर्क दे रखा है। पार्टी में युवाओं और महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए मुहिम तैयार किया जा रहा है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक तरह से राजद ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को राजद के जिला महासचिव अमर यादव ने बैठक कर आगे की रणनीति बनाने पर कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की। इस बाबत सोशल मीडिया के जरिए रणनीति पर चर्चा की गई। चंद्रशेखर यादव ने कहा कि अभी तक जिले में 80 फीसद बूथ कमेटी बनाया जा चुका है। जल्द ही बूथ कमेटी की संचिका पुस्तिका बनाकर प्रदेश कार्यालय को सौंप दिया जाएगा। कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर भागलपुर में लॉकडाउन के बाद शुरू होगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव की तैयारी में राजद कार्यकर्ता पूरी तरह से कूद गए हैं। उन्होंने कहा कि वे किसी भी कीमत पर कोई चूक नहीं करना चाहते। हरेक विधानसभा में कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। पार्टी को मजबूत किया जा रहा है। आम लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। राजद कार्यकर्ता डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं।
